(NO ROOT) HOW TO INSTALL SUPER/SPORT CARS MOD IN GTA: SA ANDROID 2018
harsh chauhan
Hello हेलो दोस्तों तो कैसे हो आप लोग आज के ब्लॉग में हम देखेंगे की आप GTA: San Andreas मैं कैसे modern sports car ऐड कर सकते हैं। वैसे तो GTA San Andreas के बहुत सारे मोड आपको को GTA इनसाइड और GTA मोड इसे कहीं वेबसाइट से मिल जाएगी पर अगर आप GTA इनसाइड में से कोई भी एक कार मोड को डाउनलोड करोगे तो उसमें आपको txd टूल और GTA img टूल का उपयोग करना पड़ेगा। उसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा टाइम और थोड़ी सी एडिटिंग करनी पड़ेगी और उसमें से भी कोई स्टेप Wrong हो गया तो आपका वह मोड जो कि आपने डाउनलोड किया है वह वर्क नहीं करेगा और आपकी सब मेहनत बेकार जाएगी।
पर आज आपको मैं कुछ ऐसी ट्रिक दिखाने वाला हूं कि जिससे आपको कोई सी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और आपको इसमें txd tool और GTA img tool की भी जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको इसमें कुछ "कट और पेस्ट या फिर कॉपी पेस्ट" इतना ही वर्क करना है और आपके GTA San Andreas गेम में लगभग से 15 से 20 स्पोर्ट कार एक साथ ऐड हो जाएगी और मैं आपको गारंटी के साथ कहता हूं कि अगर आप मेरे सारे स्टेप को ध्यान से फॉलो करेंगे तो यह मोड आपके Android फोन में जरूर वर्क करेगा तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए मैं आपको स्टेप बताता हूं कि आपको कैसे "कट पेस्ट" करना है।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक डेटा फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसके लिंक मैंने आपको हाईलाइट करके दिखाई है। उसको डाउनलोड करने के बाद जो प्रोसेस करने हैं वह आपको मैं स्टेप बाय स्टेप दिखाता हूं। तो चलिए शुरू करते हैं।
data file:- 👇👇👇👇👇
👇Complete 2-step verification First👇
FILE LINK:-
👆👆👆👆👆
Step (1):- तो सबसे पहले आपको ZArchiver एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी.
Step (2) :- उसके बाद आपने जो डेटा फाइल डाउनलोड किए उसको ZArchiver में ओपन करना है|
Step(3):- ओपन करने के बाद आपको फाइल में से सारा डाटा एक्सट्रेक्ट करना है पर उसमें से आपको data और texdb करके दो फोल्डर दिखेंगे आपको उसी दो फोल्डर को सिलेक्ट करना है और उस दो फोल्डर को आपको नीचे दिखाई गई स्थान पर एक्सट्रेक्ट करना है।
👉Internal storage/android/data/ com.rockstargames.gtasa/file
👉Password:-littleham
Step(4):- उसके बाद आपको सारी बैकग्राउंड प्रोसेस को ऑफ करके GTA San Andreas को लॉन्च करना है।
और फाइनली यह सब प्रोसेस हो जाने के बाद आप देखोगे कि आप के गेम में लगभग 15 से 20 स्पोर्ट कार ऐड हो चुकी होगी और आप उसको आसानी से यूज़ कर सकोगे इसके लिए आपके पास GTA San Andreas no root cleo apk चाहिए पर इसके लिए आपको मेरे अगले ब्लॉग का इंतजार करना पड़ेगा अगर यह ब्लॉग आपको पसंद आया तो कमेंट करिए और कुछ भी दिक्कत हो आपको GTA San Andreas के रिलेटेड तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हो।
तो दोस्तों हम मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए जय हिंद,जय भारत,वंदे मातरम।
Good
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete